आखिर कहां गए स्वां के 54 करोड़

चैनेलाइजेशन के लिए केंद्र ने दी थी राशि, वित्त विभाग ने जारी नहीं किया पैसा

शिमला – स्वां तटीकरण के लिए अब वैसे भी केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है, लेकिन जो पैसा उसने करीब छह महीने पहले दिया था उसका कोई पता नहीं चल रहा कि आखिर वह कहां गया। क्योंकि प्रदेश के वित्त महकमे ने अब तक यह राशि स्वां के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए जारी ही नहीं की। सूत्रों के अनुसार 54 करोड़ रुपए की जो राशि केंद्र सरकार ने रिलीज की थी, वह  पैसा आईपीएच विभाग को नहीं मिल पाया है, जिसके लिए वित्त विभाग को एक दफा लिखा भी गया है। बावजूद इसके पैसा रिलीज नहीं किया गया। स्वां तटीकरण का काम पिछले एक साल से अधिक अरसे से रुका हुआ है। प्रदेश के आईपीएच विभाग ने जल संसाधन मंत्रालय से यहां पर पुराने हुए कार्यों की रिपेयरिंग व मेंटेनेंस के लिए यह पैसा मांगा था। बड़ी मुश्किल से केंद्र सरकार ने 54 करोड़ की धनराशि जारी की, लेकिन यहां वित्त विभाग उस पर कुंडली मारकर बैठ गया है। पूर्व सरकार के समय में आया ये पैसा आगे नहीं दिया गया, जिस कारण यहां स्वां चैनेलाइजेशन में काम नहीं हो सके। इस पुरानी राशि को वित्त विभाग से रिलीज करवाने के साथ केंद्र सरकार से और पैसा लेने का प्रयास प्रदेश सरकार अब कर रही है। यहां नई सरकार बनने के बाद अभी संबंधित मंत्री को भी पता नहीं चल पाया है कि 54 करोड़ रुपए भी केंद्र से आए थे। हाल ही में दिल्ली में संबंधित मंत्रालय के साथ हुई बैठक के दौरान स्वां चैनेलाइजेशन का मामला उठाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार इस संबंध में हिमाचल को मदद देगी, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा।

वित्त विभाग से जवाब तलब

मामला वित्त विभाग से जुड़ा हुआ है, जिसे जल्द ही जवाब देना होगा। क्योंकि केंद्र सरकार अगली राशि देने से पहले पुरानी राशि का हिसाब-किताब लेगी और वित्त वर्ष का आखिरी दौर चल रहा है लिहाजा इसपर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देना होगा। ऐसे में वित्त विभाग से जवाब तलब किया है कि आखिर उसने अभी तक यह राशि जारी क्यों नहीं की है। जो पैसा स्वां के लिए आया है, वह आखिर गया कहां।