आज बरस सकती है राहत 

विभाग का पूर्वानुमान,  एक-दो जगह बारिश-बर्फबारी के आसार

शिमला  – तपते हिमाचल में बुधवार को आसमान से राहत की फुहारे बरस सकती हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत बुधवार को समूचे प्रदेश में मौसम करवट लेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं, ये क्रम राज्य में 16 मार्च तक जारी रहेगा। जबकि राज्य में 17 से 19 मार्च तक फिर से मौसम साफ रहेगा।  मंगलवार को राज्य भर में मौसम साफ बना रहा और तेज धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। ऊना का पारा 35.0 डिग्री से पार हो गया है, जिसमें 2.5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। बिलासपुर का पारा भी 32.0 डिग्री से पार हो गया है। राज्य के कांगड़ा, हमीरपुर, सुंदरनगर और चंबा में भी गर्मी रौद्र रूप दिखाने लगी है। मंगलवार को प्रदेश के कल्पा व चंबा  के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री का उछाल आया है। राज्य में मौसम साफ रहने  से दिन के साथ राते भी तपने लगी है।  राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 22.9, सुंदरनगर में 31.2, भुंतर में 29.0, कल्पा  में 19.0, धर्मशाला में 25.2, ऊना में 35.5, नाहन में 28.7, सोलन में 27.2, कांगड़ा में 31.0, बिलासपुर में 32.1, हमीरपुर में 30.2, चंबा में 31.8 और डलहौजी में 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जिसमें बीते  एक से तीन डिग्री तक का उछाल आया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमाचल में 14 से 16 मार्च तक मौसम करवट लेगा।  कुछ  स्थानों पर बारिश, पहाड़ों में एक-दो स्थानों पर बर्फबारी होगी, जबकि 17 से 19 मार्च तक प्रदेश में फिर से मौसम साफ बना रहेगा।