आरोपी तीन दिन के रिमांड पर

अंब —उपमंडल अंब के तहत सुंकाली में झंडा विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला की मौत मामले में दो व्यक्तियों ने हाई कोर्ट से जमानत की तिथि समाप्त होते ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया है, जहां पर अदालत ने आरोपियों को तीन दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा है। उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को झंडे को लेकर उपजे विवाद के बाद कुछ लोगों ने दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में सुदर्शना कुमारी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उक्त घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को तो मौके पर गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो आरोपी फरार चले रहे थे। जिन्हें बाद में हाई कोर्ट से 12 मार्च तक जमानत मिल गई थी, पुनः जमानत न मिलने की आशंका से आरोपियों ने मंगलवार को स्वयं पुलिस के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दे दी। उधर, झंडा विवाद के बाद अभी भी क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक महिला का पति अभी भी अस्पताल में दाखिल है। कोई शायद सपने में भी नहीं सोच सकता कि अपने घरों व दुकानों में राजनीतिक पार्टी के का लगाया हुआ झंडा मौत का कारण बन सकता है। मामूली सी बात पर तैश में आकर आरोपियों ने जिस तरह एक घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है, उससे पूरा क्षेत्र ही शर्मसार हुआ है। डीएसपी अजय राणा ने बताया कि पुलिस ने जमानत पर चल रहे दो आरोपियों अजय व बबलू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया हैं। जहां उन्हें अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।