आ गया चौपर… 86 इधर से उधर

केलांग —मौसम के साफ होते ही कबायलियों ने राहत की सांस ली है। नौ दिन बाद ही सही, प्रदेश सरकार ने एक बार फिर लाहुल-स्पीति के लिए उड़ाने शुरू करवा दीं हैं। जीएडी ने शनिवार को भुंतर हवाई अड्डे से लाहुल-स्पीति के लिए दो उड़ाने करवाईं हैं, जिन में पहली उदयपुर, दूसरी सतिंगरी के लिए भरी गई। उड़ानों के माध्यम से करीब 86 लोगों को रोहतांग दर्रे के आर-पार पहुंचाया गया। उड़ान समीति के प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि रविवार को केलाड़ के लिए हेलिकाप्टर उड़ान भरेगा। उन्होंने बताया कि उड़ान समीति के पास लाहुल जाने के लिए किए गए करीब 700 आवेदन कर्ताओं को जल्द से जल्द लाहुल पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उड़ानों के प्रभावित हो जाने से जहां लाहुल के सरकारी विभागों के अधिकतर कर्मी कुल्लू में ही फंस गए थे।  जानकारी के अनुसार 19 मार्च से लाहुल दौर पर मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र आ रहे कृषी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय के दौरे को ध्यान में रखते हुए भी कर्मी अब जल्द से जल्द लाहुल पहुंचना चाह रहे हैं। हवाई सेवाओं के शुरू हो जाने से रोहतांग पैदल लाघने वालों का आंकड़ा भी कम हो जाएगा। कबायलियों का कहना है कि  वे प्रदेश सरकार से यही मांग करते हैं कि अब लाहुल की उड़ानों को नियमित तौर पर करवाया जाए। शनिवार को नौ दिन बाद लाहुल के लिए उड़े हेलिकाप्टर ने कवायलियों के चेहरों पर रौनक ला दी है। उपायुक्त लाहुल अश्विनी चौधरी का कहना है कि लाहुल के लिए उड़ानों का दौर शुरू हो गया है।