उपराष्ट्रपति वेंकैया का चौपर बना फांस

हमीरपुर— उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हमीरपुर प्रवास में एक साथ चार चौपर की लैंडिंग आफत बन गई है। सुरक्षा कारणों के चलते प्रवास में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। तीन चौपर दिल्ली से उपराष्ट्रपति के साथ आ रहे हैं। चौथा हेलिकाप्टर हिमाचल सरकार का उतर रहा है। हेलिपैड तथा एटीसी क्लीयरेंस के झमेले के चलते अब उपराष्ट्रपति का समारोह स्थल बदल कर एनआईटी कर दिया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी एक दिन पहले हमीरपुर पहुंच जाएंगे। वेंकैया नायडू सात अप्रैल को करियर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने हमीरपुर आ रहे हैं। इसके चलते उनका सात अप्रैल को हमीरपुर का प्रवास शेड्यूल है। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के चौपर की लैंडिंग एनआईटी हमीरपुर में थी। इसके बाद उन्होंने दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए बडू स्थित एक निजी पैलेस में पहुंचना था। इसी दौरान अन्य चौपर की लैंडिंग बड़ू और भोटा स्थित राधास्वामी सत्संग मैदान में प्रस्तावित थी। इसी दौरान हमीरपुर में एक साथ चार चौपर की लैंडिंग प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन गई। इसके अलावा एनआईटी से लेकर बड़ू तक यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों पर भी प्रशासन को खूब कसरत करनी पड़ रही थी। इसके चलते एसपीजी का दल तीन दिन पहले हमीरपुर पहुंच रहा था। बहरहाल राज्य सरकार से चर्चा के बाद जिला प्रशासन ने उपराष्ट्रपति का समारोह स्थल बदल दिया है। जिला प्रशासन ने अब बडू की बजाय एनआईटी में दीक्षांत समारोह आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा प्रबंधों का हवाला देते हुए करियर यूनिवर्सिटी प्रबंधन को कहा गया है कि दीक्षांत समारोह की व्यवस्था एनआईटी के भीतर ही करनी होगी। इसके लिए एनआईटी प्रबंधन ने भी हरी झंडी दे दी है। लिहाजा अब निर्धारित शेड्यूल के अनुसार वेंकैया नायडू सात अप्रैल को हमीरपुर पहुंचेंगे। उनका चौपर सुबह साढ़े दस बजे लैंड करेगा। एनआईटी में तय किए गए दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के बाद उपराष्ट्रपति दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली लौट जाएंगे। निर्धारित शेड्यूल के तहत उपराष्ट्रपति के तीनों चौपर एनआईटी और पोलटेक बड़ू में लैंड होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सात अप्रैल सुबह नौ बजे हेलिकाप्टर से हमीरपुर पहुंचेंगे।