ऊना में दिसंबर तक आयल टर्मिनल

इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अधिकारियों ने सीएम को दी रिपोर्ट

शिमला – इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा ऊना में तैयार किया जा रहा ऑयल टर्मिनल का काम इस साल के दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर इस बारे में जानकारी दी है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक व हिमाचल, पंजाब व जम्मू-कश्मीर के प्रभारी संदीप जैन की अगवाई में अधिकारी रविवार को यहां मुख्यमंत्री से मिले। आईओसी के अधिकारियों ने बताया कि ऊना में बनाए जा रहे ऑयल टर्मिनल का काम तेज गति से किया जा रहा है और इस साल के अंत तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। 507 करोड़ की लागत से बनने वाले इस टर्मिनल के बनने से न केवल हिमाचल, बल्कि जम्मू-कश्मीर को भी पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई होने लगेगी। इस टर्मिनल से लद्दाख क्षेत्र के लिए शीतकालीन भंडारण में भी मदद मिलेगी। संदीप जैन ने बताया कि हिमाचल में पेट्रोलियम पदार्थों की सालाना खपत मौजूदा समय में 1711 टीएमटी है। हिमाचल में अभी 172 एलपीजी एजेंसियां संचालित की जा रही है, इनके अलावा 46 एजेंसियों को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में मौजूदा समय में 413 पेट्रोल पंप हैं, जिनमें से 230 पंप इंडियन ऑयल कारपोरशन के हैं। संदीप जैन ने कहा है कि कारपोरेशन राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के विकास में हर संभव सहयोग देगा।