ऊना में विशाल नगर कीर्तन

ऊना —ऊना नगरी के संस्थापक व गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा साहिब सिंह जी के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय सालाना जोड़ मेले के तहत मंगलवार को ऊना मुख्यालय पर विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब व पंज प्यारों के नेतृत्व में तथा संत समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा सर्वजोत सिंह बेदी, नगर परिषद अध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी व बाबा कर्मजोत सिंह बेदी की उपस्थिति में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन किला बेदी साहिब गुरुद्वारे से शुरू होकर नंगल मार्ग, रोटरी चौंक से होते हुए मुख्य बाजार से वापस किला बेदी साहिब में जाकर समाप्त हुआ। इसमें देश-विदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नगर-कीर्तन में गतका पार्टियां, कला जत्थे, हाथी, ऊंटो-घोड़ों पर सजी झांकियां, बैंड-पार्टियां मुख्य आर्कषण रहे। ऊना व पंजाब राज्य के कला जत्थों ने इस अवसर पर मनमोहक अंदाज में रणकौशल के कारनामें दिखाए। तलवारबाजी व लाठी चलाने के भी हैरतअंगेज करतब पंजाबी युवकों ने दिखाएं। बाबा सर्वजोत सिंह बेदी ने पंज प्यारांे व अन्य संतों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित भी किया। नगर-कीर्तन में नगर परिषद के अध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी, बाबा हरपाल सिंह, भाई गोपाल सिंह जी, अर्शदीप सिंह, मखन सिंह,जीत सिंह,गुरदीप सिंह,हरदीप सिंह, गुरमेज सिंह, सोढ़ी सिंह, कश्मीर सिंह, इकबाल, इंद्रजीत सिंह, सरदार प्रीतपाल सिंह, सरदार चैन सिंह,इंद्रजीत सहित पंजाब, हिमाचल व अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इससे पूर्व बाबा किला बेदी साहिब में अलौकिक कथा कीर्तन दरबार में सुबह साढ़े चार बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम छह से रात एक बजे तक कीर्तन में हजारों की संख्या में संगत ने भाग लिया। बाबा साहिब सिंह जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जोड़ मेले में 28 मार्च मंगलवार रात को गुरुद्वारा बाबा साहिब सिंह में दिवान सजेगा। इस मौके पर देश के जाने-माने रागी जत्थे कीर्तन दरबार करेंगे।