एक्टिंग में करियर

By: Mar 25th, 2018 9:55 pm

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट-6

नाम : जागृति नेगी

पता : दूनी, किन्नौर

माता : दिनेश कुमारी

पिता : धनवीर नेगी

शौक : एक्टिंग, फैशन मॉडलिंग

रिकांगपिओ   — किन्नौर जिला के दूनी गांव के धनवीर नेगी के घर पली बड़ी जागृति नेगी ने बाहरवीं तक की पढाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कल्पा से प्राप्त की। जिसके बाद जागृति नेगी ने जाग इंस्टीच्यूट, रामपुर से नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में जागृति नेगी दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन में हैल्थ साइंस ज्वाइन करने के साथ-साथ चाइल्ड फेकेल्टि में मास्टरस की डिग्री ले रही हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ से खास बात चीत में जागृति नेगी ने बताया है कि मुझे एक्ंिटग, फैशन व मॉडलिंग में बचपन से ही काफी रुची रही है। मेरे पिता ने मुझे हर कदम पर इनकरेज किया है। मेरे पिता ने हमेशा ही मुझे कहा करते हैं कि यदि किसी भी क्षेत्र में इंटरेस्ट हो तो उसे दबाना नहीं। किसी भी मंजिल को हासिल करने में यदि निरंतर लगन व मेहनत की जाए, तो मंजिल खुद ब खुद मिल जाती है। जागृति नेगी का कहना है किप्रदेश का अग्रनिय समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के सहयोग से मुकाम तक पंहुचने में कामयाब हो पाई हूं। ‘दिव्य हिमाचल’ आज प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को आगे लाने में बहुत अच्छा काम कर रही है। इस के लिए उन्होंने कहा कि वह ‘दिव्य हिमाचल’ की पूरी टीम को सलाम करती हैं।

जागृति के पिता


दादी का सपना साकार

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट-7

नाम : सारिका नेगी

निवासी : मेबर, किन्नौर

माता : बबीता नेगी

पिता : मोती लाल नेगी

शौक : मॉडलिंग

रिकांगपिओ  — ‘मिस हिमाचल-2018’ फाइनलिस्ट सारिका नेगी किन्नौर जिला के मेबर गांव से तालुख रखती हैं। उनके पिता मोती लाल नेगी व माता बबीता नेगी की पृष्ट भूमि एक किसान परिवार से है। सारिका नेगी ने आठवीं तक की प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गांव से प्राप्त की। उसके बाद सोलन से बारहवीं की शिक्षा प्राप्त करने के बाद शिमला संजौली कालेज से बीकॉम करने के बाद वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एमकॉम कर रही हैं। सारिका नेगी का कहना है कि मुझे मॉडलिंग के क्षेत्र में बचपन से ही काफी रुची रही है। सारिका नेगी बताती हैं कि मेरी इस रुची को मेरी दादी जान गंगा भगती ने काफी इन्करेज किया है। वह अखबारों व टीवी को देख कर मुझे कहा करती हैं कि तू भी इन क्षेत्रों में अपना करियर क्यूं नहीं तलाशती। मेरी दादी के इसी इन्करेज से ही मैं आज अपने बचपन के शौक को पूरा कर पा रही हूं। सारिका बताती हैं कि यदि इस क्षेत्र में अच्छा अवसर मिलता है तो जरूर इस क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगी। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने आज प्रदेश के युवाआें को इस दिशा में जो प्लेटफार्म प्रदान किया है व सराहनीय है। ‘दिव्य हिमाचल’ के  सहयोग से ही मैं आज अपनी और दादी दोनों की ख्वाइश को पूरा कर पा रही हूं।

सारिका के माता- पिता


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App