एक टाइम खाना, यातनाएं पहले से ज्यादा

By: Mar 29th, 2018 12:25 am

नाइजीरिया में बंधक सुशील ने फोन पर परिजनों को सुनाई दास्तां, तीन दिन बाद हुई बात

नगरोटा सूरियां, नंदपुर— नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों ने जिन हिमाचल के तीन युवकों को बंधक बनाकर रखा है, उनका बुधवार को बंधक बनाए गए ग्रुप कैप्टन सुशील धीमान के पिता रघुवीर धीमान को फिर फोन आया। सुशील धीमान के भाई विनय धीमान ने कुछ समय के लिए पहले लुटेरों से बात की । वह सिर्फ पैसे की ही मांग रहे थे । लुटेरों ने बाद में करीब 20-22 सेकंड कैप्टन सुशील से बात की करवाई। सुशील ने अपने भाई से कहा कि भाई आप कुछ क्यों नहीं करते, हमें ये बहुत तंग कर रहे हैं तथा एक समय खाना दे रहे हैं तथा अब तो पहले से अधिक यातनाएं दी जा रही हैं। आप शीघ्र कुछ करो और हमें यहां से छुड़वाकर ले जाओ। सरकार से हमारी मदद करवाओ नहीं तो ये लुटेरे कुछ भी कर सकते हैं, बस इतनी बात हुई। विनय धीमान ने बताया कि आज तीन दिन के बाद बंधकों का फोन आया तथा अब परेशानी और बढ़ गई है। घरवाले  परेशान हो गए हैं। उधर, कैप्टन सुशील के भाई विनय धीमान ने कहा कि हमें अब तक प्रदेश व केंद्र सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हम पैसा दें तो कहां दं,े सरकार हमें कुछ नहीं बता रही है। सरकार हमारी परेशानी को नहीं समझ पा रही है। बहरहाल, इतने दिनों से समुद्री लुटेरों की कैद में युवकों के परिजनों का बुरा हाल है। हर कोई अपने लाड़ले की राह ताक रहा है। गौर हो कि लुटेरों तीनों युवकों को छोड़ने की एवज में लाखों की फिरौती की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक किसी भी युवक को छुड़वाया नहीं जा सका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App