एलआईसी कर्मियों ने की हड़ताल

 हमीरपुर —ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर हमीरपुर में स्थित तीनों शाखाओं के तमाम अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तृतीय, चतुर्थ कर्मचारियों ने एक घंटे की हड़ताल की। इसमें बीमा पेंशनर्ज ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी हड़ताली यूनिट वन कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और अपनी मांगों के प्रति नारे बुलंद किए। प्रदर्शनकारियों को अंकुश, सुभाष, अमीं चंद चौहान व हरनाम सिंह वर्मा ने संबोधित किया। बीमा प्रबंधन व केंद्र सरकार वेतन पुननिर्धारण के लिए वार्ता, पेंशन का एक और विकल्प, मेडिकल क्लेम का एक और विकल्प पेंशन 1997 से पूर्व सेवानिवृत्त का शत-प्रतिशत महंगाई भत्ता, 1986 से पूर्व वालीं की बढ़ोतरी बिना विलंब के की जाए। इससे कर्मचारियों में नए उत्साह का संचार हो। इससे नए वातावरण में काम की क्षमता में बढ़ोतरी होगी और पेंशनरों के मुद्दों के हल से उनके मान-सम्मान की रक्षा हो सके। यदि सरकार व बीमा प्रबंधन देरी करती है, तो विरोध का कार्यक्रम और तेज किया जाएगा। सभी प्रदर्शनकारियों को एकता और मजबूत करने का आह्वान किया, ताकि एक सशक्त संघर्ष का निर्माण किया जा सके। हड़ताल में एआईआईपीए के सदस्यों में विनोद शर्मा, अशोक, प्रवीण, राजेश, बाल स्वरूप, राजकुमार, विकास राणा, किशोरी लाल, विक्रम थलवाल, प्रीतिका, संदेश, बलदीप, मदन देवराज, राजेश, राजेंद्र, कुलदीप, दीप चंद, शाखा कार्यालय यूनिट वन से सुभाष, वीर सिंह, अशोक, मदन राणा, बलदेव शर्मा, रविंद्र कौशल, जितेंद्र, सुमन कपिल, नीति कपिल, कुशला, विमला आदि मौजूद रहे।