एसएफआई ने मनाया काला दिवस

कुल्लू  —एसएफआई इकाई कुल्लू महाविद्यालय में 18 मार्च को विधानसभा के बाहर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में काला दिवस मनाया गया। 18 मार्च 2015 को एसएफआई हिमाचल प्रदेश के छात्रों ने रूसा, फीस वृद्धि और छात्र संघ चुनावों के बहाली के विरोध में विधानसभा में रैली का आयोजन किया था, जिसमें कुल्लू महाविद्यालय के छात्रों ने भी भाग लिया था। इस रैली में छात्रों के आंदोलन को दबाने के लिए उस समय की सरकार ने पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कराया था। इसमें कुल्लू महाविद्यालय के कई छात्रों को भी चोटें आई थीं। इस दमनकारी प्रशासन के खिलाफ एसएफआई हिमाचल प्रदेश ने तमाम महाविद्यालयों में मौन धारण करके अपना रोष व्यक्त किया। एसएफआई जिला अध्यक्ष अजय बक्शी ने कहा कि सरकार हमेशा छात्रों के आंदोलनों को कुचलने के लिए पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल करती है, जिसका एसएफआई कड़ा विरोध करती है। एसएफआई सचिव आशीष ठाकुर ने कहा कि एसएफआई जब से रूसा लागू हुआ है, तबसे विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी के कारण पूर्ण रूप से पढ़ाई नहीं हो पाती है। आज भी एसएफआई रूसा और फीस वृद्धि का विरोध कर रही है और मांग करती है कि छात्र संघ चुनावों की बहाली की जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय बक्शी, जिला सहसचिव सुनील ठाकुर, इकाई सचिव राहुल, मनोज, जवना, रिंपल, कृष्णा, पिंकी, होशियार, निखिल आदि नेताओं ने भाग लिया।