कंडाघाट में तीसरे नवरात्र पर भक्तों की कतारें

कंडाघाट —उपमंडल कंडाघाट में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को भी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। मंगलवार को क्षेत्र के लोगों ने मंदिरों में जाकर मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा के रूप में दर्शन किए व मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को उपमंडल कंडाघाट के मंदिरों में दिन भर लोगों का मां दुर्गा के तीसरे रुप चंद्रघंटा के दर्शनों के लिए आना जाना लगा रहा। कंडाघाट के सीरीनगर स्थिर राजराजेश्वरी मंदिर में मंगलवार सुबह सात बजे से मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा के दर्शनों के लिए लोगों का मंदिर में आना शुरू हो गया था इसके अलावा कंडाघाट के साधुपुल स्थित दुर्गा मंदिर, सलोगढ़ा स्थित दुर्गा मंदिर, चायल स्थित काली डिब्बा मंदिर, वाकनाघाट सिथत दुर्गा मंदिरों में भी मंगलवार को मां के दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कंडाघाट के सीरीनगर स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के पुजारी प्रदीप जोशीन ने बताया कि चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा के रूप में पूजा अर्चना करने से मनुष्य के हृदय से अहंकार भाग जाता है।