कामगारों ने ली सुरक्षा की शपथ

वीवीएन, नालागढ़ —नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर भाटियां स्थित टीवीएस उद्योग में 47वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत कामगारों को सुरक्षा संबंधी उपाय सुझाए गए। एसएचओ नालागढ़ पंछी लाल बतौर मुख्यातिथि पधारे और सुरक्षा ध्वजारोहण कर कामगारों को सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण करवाई। कामगारों को मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा संबंधी उपाय सुझाए गए, वहीं फायर ड्रिल, फायर फाइटिंग सहित फर्स्ट ऐड की भी जानकारी दी गई। सोमवार को इस अभियान के तहत कंपनी के कामगार लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे, जिसमें मुख्य रूप से दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट व सीट बैल्ट पहनने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर टीवीएस के सीनियर जीएम वाईएस गुलेरिया, प्लांट मैनेजर सुभाष सुरेश, सेफ्टी सहायक मैनेजर सुशील द्विवेदी, सिक्योरिटी मैनेजर परस राम सहित उद्योग के कामगार उपस्थित रहे। डीएसपी नालागढ़ डा.साहिल अरोड़ा ने कहा कि उद्योग में काम करते समय मजदूरों को अपनी सुरक्षा के पूरा ध्यानरखना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग में काम करते हुए और वाहन चलाते समय सुरक्षा हेल्मेट अवश्य पहने और अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखे। इस दौरान उद्योग के महाप्रबंधक वाईएस गुलेरिया ने बताया कि उद्योग परिसर में सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी इस सुरक्षा सप्ताह के दौरान किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को 15 मार्च को उद्योग प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोड सेफ्टी कैंपेन के तहत जगह जगह जागरूकता बैनर लगाए गए हैं , इसके अलावा पांच मार्च सोमवार को उद्योग के कर्मचारी सड़कों पर उतर कर दो पहिया व अन्य वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे। इस मौके उद्योग के महाप्रबंधक वाईएस गुलेरिया, प्लांट मैनेजर सुभाष सुरेश, सहायक सुरक्षा प्रबंधक सुशील कुमार ,प्रबंधक सुरक्षा परस राम ,आशीष जिंदल सहित उद्योग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।