कामाक्षा देवी नगरी संवरेगी

 करसोग —उपमंडल करसोग के ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां कामाक्षा देवी नगरी को धार्मिक दृष्टि से विकसित करने के लिए बहुत जल्द विकास की योजनाओं को शुरू किया जाएगा। यह बात मंगलवार को करसोग के विधायक हीरा लाल ने नवरात्र के अवसर पर माता कामाक्षा देवी मंदिर में परिवार सहित शीष नवाते हुए कही। इस अवसर पर उनके साथ लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चमन सिंह, पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारी पद्म देव शर्मा, पंचायत प्रधान भनेरा छज्जु राम, महिला मंडल सदस्य शीला देवी, कार्यकर्ता बुद्धि सिंह, तिलक राणा, रतन राणा, धर्म सिंह व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। माता कामाक्षा देवी मंदिर में पहुंचने पर विधायक हीरा लाल का मंदिर कमेटी द्वारा सिरोपा भेंट करते हुए जहां स्वागत किया गया वहीं विधायक हीरा लाल ने परिवार सहित मंदिर में नवरात्र की पूजा-अर्चना व कन्या पूजन भी किया। कामाक्षा नगरी में दौरे पर पहुंचे विधायक हीरा लाल ने जानकारी देते हुए कहा कि धार्मिक नगरी कामाक्षा का चहुंमुखी विकास करने के लिए कई येजनाओं को सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है, जिसमें कामाक्षा में नालियों का निर्माण आदि सौंदर्यकरण संबंधी अनेक विकास कार्य तेज गति से चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कामाक्षा के समीप ही लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से नया पुल बहुत जल्द निर्माण किया जाएगा ताकि छोटी नदी के आर-पार जाने की हजारों लोगों को सुविधा मिल सके। विधायक हीरा लाल ने कहा कि मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चमन सिंह को साथ लेकर उस स्थान का भी निरीक्षण किया गया है जहां पर नया पुल लगाया जाना है, जिसको जल्द लगाने संबंधी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।  कामाक्षा दौरे के दौरान विधायक हीरा लाल ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि करसोग से लेकर कामाक्षा तक सड़क की टायरिंग, मरम्मत का कार्य बहुत जल्द शुरू होने वाला है।