कालका-शिमला एनएच पर भटक रहे पर्यटक

धर्मपुर – कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर मेन चौक पर रोड साइन इंडिगेशन बोर्ड न होने के कारण पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों को साइन इंडिगेशन से जानकारी न मिलने गलत रास्ते पर जा रहे हैं, जिससे तीन-चार किलोमीटर दूर जाने  के बाद पूछने पर जब गलत रास्ते पता लगने पर वापस आना पड़ता। गौर हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर फोरलेन का कार्य चले होने के कारण साइन बोर्ड नहीं लगे हैं, जिससे पर्यटक अपनी राह भटक कर दूसरे रोड पर चले जाते हैं। वहीं दूसरी ओर जहां बोर्ड लगे हैं वहां बोर्ड पर विज्ञापन के पर्चे लगे हुए हैं जिस कारण लोगों को रोड की जानकारी नहीं मिल पा रही है। बता दें कि पर्यटकों को अधिक परेशानी कुमारहट्टी चौक पर होती है। कुमारहट्टी स्थित चौक पर साइन बोर्ड न होने के कारण आए दिन जाम लगा है। रोड साइन बोर्ड न होने से पर्यटकों को शिमला, देहरादून, हरिद्वार व डगशाई की ओर जाने के लिए स्थानीय ट्रैफिक पुलिस व लोगों को पूछना पड़ता है। ध्यान रहे कि कुमारहट्टी चौक बाजार से पांच संपर्क मार्ग जुड़े हैं। इन संपर्क मार्गों में पहला शिमला वाया बडोग, दूसरा रोड कुमारहट्टी बाइपास, तीसरा कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाई-वे की व चौथा मार्ग डगशाई सैन्य पर्यटक क्षेत्र की ओर जाने वाला और पांचवां मार्ग धर्मपुर-चंडीगढ़ की ओर जाने वाला है, लेकिन साइन इंडिकेशन बोर्ड न होने के कारण पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय निवासी सुनिल, जोगिंद्र, मनीष, रोहित, विकास, निर्मल, नेहा, महक ने कहा कि कुमारहट्टी में पांच स्थानों को जाने के लिए संपर्क मार्ग बने हैं, लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अपनी राह तक जाने के लिए लोगों से या पुलिस से पूछना पड़ता है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जाम लगने से स्थानीय लोगों को भी परेशान होना पड़ता है।