किड्जी स्कूल में होनहारों को बांटे इनाम

By: Mar 5th, 2018 12:10 am

नालागढ़ —किड्जी स्कूल नालागढ़ के वार्षिक समारोह में नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। स्कूल के आयोजित इस वार्षिक समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री नवीन शर्मा बतौर मुख्यातिथि पधारे। समारोह की अध्यक्षता किड्जी नालागढ़ के चेयरमैन गगनदीप शर्मा ने की, जबकि इस अवसर पर किड्जी सेंटर हैड नीरज शर्मा, एकेडमिक हैड उषा राजन, पूर्व नप उपाध्यक्ष सुभाष बल्ली, अवतार चंद धीमान, टेक चंद बंसल, बसंत शर्मा, अमनिंद्र राणु ,पंकज मल्होत्रा, नितिन शर्मा, जितेश राजन, अनिरुद्ध शर्मा, विनय, विजय बंसल आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डा.आभा गौतम ने किया। मुख्यातिथि द्वारा कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया और उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्ले ग्रुप के नौनिहालों में हरगुन, पिंयका, अमायरा व अहिरा ने नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं पर शानदार प्रस्तुति दी। नर्सरी कक्षा के रियांश, अराध्या, अंजली व हेमंत ने सुनो गौर से दुनिया वालों पर नृत्य प्रस्तुत सबका मन मोह लिया। जूनियर केजी के कर्माण्या, सहजप्रीत सिंह व कनिश ने पोच-पोच पगा बनन जवानिया पर भगड़ा प्रस्तुत का उपस्थित अविभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अशवी, देवंशी, आरव ने तेरी लाडली न छोडूंगी तेरा साथ नृत्य देख सबकी आंखे नम हो गई। मुख्यातिथि नवीन शर्मा ने कहा कि नौनिहालों को जो शिक्षा प्रदान की जाएगी, वही वह सीखेंगे, क्योंकि बच्चे मिट्टी के घड़े के समान होते हैं, जिस रूप में उसे ढाला जाए, वह वही आकार ले लेता है। मनुष्य जीवन का यह बहुत अभिन्न अंग होता है, जिसमें बच्चे को कोई फिक्र नहीं होती है और इस जीवन में पढ़ाई के अलावा उनके पास कुछ नहीं होता है, लेकिन आज शैश्व काल से ही बच्चों को आधुनिक शिक्षा भी समय के हिसाब से मुहैया करवाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App