कुल्लू में केटीएम ने किया बाइक स्टंट शो 

 कुल्लू —बजाज केटीएम की ओर से रविवार को ढालपुर मैदान में एक रोमांचक स्टंट शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन को आयोजित करने का उद्देश्य शहर के रोमांच पसंदीदा लोगों को हैरतअंगेज कारनामों का अनुभव करवाना था। करीब एक घंटे तक चले इस स्टंट शो में चार प्रोफेशनल राइडरों ने यूरोप की अग्रणीय वाइर्क्ज केटीएम मोटरसाइकिलों पर करतब पेश किए। यह शो सभी के लिए निःशुल्क था, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर मजा लिया। इससे पहले भी यह स्टंट शो सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, कंचीपूरम, कोयम्बटूर, चेन्नई, लखनऊ, इंदौर, जबलपुर, औरंगाबाद, जम्मू-कश्मीर, जालंधर, पटियाला सहित देश के कोने-कोने से करवाया जा चुका है। बजाज केटीएम के प्रोबाइकिंग प्रमुख अमित नंदी ने बताया कि यह स्टंट शो देश के अन्य भागों में भी करवाए जाते हैं, जिसका मकसद लोगों को दैनिक दिनचर्या से अलग रोमांच का अनुभव प्रदान करवाना है। वहीं, यहां कुल्लू के युवाओं ने भी इस तरह से स्टंट को न केवल देखने का लुत्फ उठाया बल्कि इसकी सराहना भी। इस मौके पर स्थानीय डीलर राहुल सोलंकी सहित कंपनी के चंडीगढ़ से आए सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे।