कुल्लू से पहुंच रही चरस की खेप

घुमारवीं —सवा पांच किलो चरस की खेप सहित पकड़े युवकों ने पुलिस रिमांड में कई खुलासे किए हैं। हालांकि पकड़े गए युवक खेप लाने का पक्का ठिकाना नहीं बता रहे हैं तथा बार-बार जगहों का नाम बदल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस रिमांड के दौरान युवकों ने बताया कि चरस की खेप कुल्लू जिला की ओर से आती है। इसके अलावा भी कई अहम खुलासे इन युवकों ने किए हैं। पुलिस अभी तक इन खुलासों को डिसक्लोज नहीं करना चाहती है। लेकिन, इतना तय है कि हत्थे चढ़ी इतनी बड़ी खेप के बाद पुलिस इसकी तह तक जाने में जुट गई है। इससे नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं पुलिस ने नाके के दौरान शुक्रवार तड़के करीब चार बजे मसौर मोड के समीप कार से पांच किलो 31 ग्राम चरस की खेप पकड़ी थी। कार में बैठे दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साला हैं। राजेंद्र जसवाल, डीएसपी घुमारवीं ने खबर की पुष्टि की है।