कोई भी दिक्कत सुलझाएगा कंट्रोल रूम

By: Mar 3rd, 2018 12:10 am

प्रदेश भर में परीक्षाओं के लिए बोर्ड की तैयारियां फुल; नकल रोकने को एसडीएम, शिक्षा विभाग करेंगे औचक निरीक्षण

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की छह मार्च से शुरू होने वाली फाइनल परीक्षाओं में इस बार दो लाख 32 हजार छात्र प्रदेश भर में स्थापित 1915 केंद्रों में अपना भाग्य अजाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड की नियमित व एसओएस दसवीं, जमा दो और एसओएस आठवीं की परीक्षाएं एक साथ प्रातःकालीन और सायंकालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी। वहीं प्रदेश में नकल रोकने और एजुकेशन सिस्टम को सुधारने के लिए एसडीएम, शिक्षा विभाग, प्रध्यापक-अध्यापकों की टीम और स्कूल शिक्षा बोर्ड की गठित टीमें हर केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगी। वहीं प्राइवेट परीक्षा केंद्रों में पूरी तरह से नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। फाइनल परीक्षाओं के दौरान किसी भी परेशानी होने पर बोर्ड कार्यालय में फोन घूमा सकते हैं। वहीं नियमित दसवीं की परीक्षा में प्रदेश भर के एक लाख नौ हजार 782 छात्र और जमा दो की परीक्षा में 98 हजार 302 उम्मीदवार भाग लेंगे। राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस में दसवीं के 8535, जमा दो में 15304 परीक्षार्थी और आठवीं में 306 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। प्रदेश में नकल रोकने को इस बार शिक्षा बोर्ड ने औचक निरीक्षण करने को बड़ी योजना बनाई है। इसके तहत प्रदेश के हर परीक्षा केंद्र से संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम के माध्यम से टीमें गठित होंगी। इसके अलावा प्रदेश के हर जिला के शिक्षा उपनिदेशक और प्रदेश भर में एक सौ के करीब प्रध्यापकों और अध्यापकों की टीमें भी गठित होंगी। बोर्ड ने भी उड़नदस्तों का गठन कर लिया है।

परीक्षा में कोई भी परेशानी हो, तो घुमाएं फोन

शिक्षा बोर्ड ने फाइनल परीक्षाओं में प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका सहित किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर बोर्ड में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसमें छात्र-अभिभावक, अध्यापक और नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी भी फोन कर सकेंगे। दसवीं कक्षा के लिए जिला कांगड़ा और मंडी को 01892-242151 और कांगड़ा 01892-242149, हमीरपुर, बिलासपुर और चंबा 01892-242148, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीति 01892-242119, कुल्लू, सोलन और ऊना दूरभाष नंबर 01892-242139 पर और ई-मेल पर भी सूचना प्रदान कर सकते हैं। जमा दो कक्षा के लिए मंडी, लाहुल-स्पीति और कांगड़ा 01892-242139 और कांगड़ा 01892-242140, हमीरपुर, किन्नौर और शिमला 01892-242141, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा 01892-42142, सिरमौर, सोलन और ऊना 01892-242150 और ई-मेल भी कर सकते हैं। एसओएस आठवीं और दसवीं दूरभाष नंबर 01892-242199 व जमा दो के लिए 01892-242152 और ई-मेल पर भी संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी के लिए 01892-242161 और प्रश्न पत्र के बारे में 01892-242162, 242190 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App