गुडारा पेयजल योजना को 51 लाख

गरली, परागपुर, देहरा —उद्योग, श्रम व रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि सड़कें विकास का अभिन्न अंग हैं तथा ग्रामीण आर्थिकी विशेषकर पहाड़ी क्षेत्र में समृद्धि के लिए अति आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दे रही है। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर रविवार को अपने चुनाव क्षेत्र जसवां-परागपुर में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत चपलाह में लोगों को संबोधित कर रहे थे।  इस दौरान उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने चपलाह, गुडारा और निहारी में लोगों की ंसमस्याएं सुनी और ज्यादातर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने कहा कि संपर्क सड़क चपलाह से सरड़ डोगरी वाया कुकाहन, लडोआ का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इससे इलाके के तकरीबन छह हजार की आबादी को सीधा फायदा होगा। उन्होंने गुडारा चपलाह में पेयजल योजना के सुधार पर 51 लाख खर्च करने और ग्राम पंचायत चपलाह में छह हैंडपंप लगाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर एसडीएम धनवीर ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, कमलेश शर्मा, कैप्टन संसार चंद, संजीव राणा, उपेंद्र कुमार, रक्कड़ पंचायत प्रधान रतन सिंह राठौर, प्रदीप कुमार, पंचायत प्रधान जयकरण, रघुनाथ, वासुदेव, प्रकाश चंद, प्रीतम, कैप्टन मनवीर सिंह, सूरम सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता रोहित दुबे, अधिशाषी अभियंता रजनीश धीमान, आरएम राजन जम्वाल, मदन जम्वाल के साथ सभी विभागों के अधिकारी और कई गणमान्य के साथ भारी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।