गोपालपुर बीडीसी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

एक सप्ताह के भीतर होगा नए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव

सरकाघाट – सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर विकास खंड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह के कार्यालय के सभागार में 14 उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया।  इस प्रक्रिया से दोनों पदाधिकारी पद मुक्त हो गए हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ही भाजपा नेताओं की नजर कांग्रेस समर्थित खंड विकास समिति पर थी और गत दो सप्ताह पूर्व इन्हीं 14 सदस्यों ने वर्तमान पदाधिकारियों को पद मुक्त करने बारे में अपने हस्ताक्षर करने के बाद जिलाधीश मंडी और जिला पंचायत अधिकारी को सौंप दिए थे और जिलाधीश ने इस बारे अविश्वास प्रस्ताव रखने के लिए निर्धारित किया गया था और इस प्रकार 27 सदस्यों की विकास समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को एक मत के बहुमत से प्रस्ताव पारित कर पद मुक्त कर दिया। खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि इस बारे जिलाधीश मंडी को तत्काल प्रभाव से सूचना दी जाएगी और एक सप्ताह के भीतर सारा निर्णय हो जाएगा। खंड विकास समिति में चुनाव में 21 सदस्यों ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन दिया था और अच्छे अंतर से दोनों सीटों पर कब्जा जमाने में सफल हुए थे।