गोसदन संचालन में पैसा रोड़ा

बंजार  – उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चनौन के शलेरा गांव में बने गोसदन में अब पशुओं रखना आरंभ कर दिया गया है। हालांकि शुरुआत में गोसदन में लगभग 26 पशु रखे गए थे, लेकिन पशुओं को वहां रखना तथा उनकी देखभाल के साथ ही उनके चारे का इंतजाम करना गोसदन कमेटी के लिए परेशानी बन गया है। बता दें कि अभी तक पशुओं के चारे के लिए गोसदन कमेटी के पास धन का अभाव है तथा शुरुआत में ही पशुओं के चारे तथा अन्य खर्चों के लिए कमेटी के पास धन नहीं है। गोसदन में इस समस्या को देखते हुए गोसदन कमेटी के प्रधान देविंद्रा मेहता, सचिव टिकम राम, सदस्य पूर्व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार शर्मा, बद्रीनाथ, मोहन शास्त्री सहित पंचायत समिति सदस्य चनौन वार्ड गंगोत्री देवी उपमंडलाधिकरी बंजार एमआर भारद्वाज से गोसदन में पशुओं की देखरेख व गोसदन को सुचारू रूप से चलाने में आ रही धन की कमी को लेकर प्रशासन से मिले और उन्हें समस्या के बारे में अवगत करवाया। वहीं इस समस्या को लेकर कमेटी के सदस्य जिलाधीश से भी मिले, लेकिन वहां से भी धन की समस्या का कोई हल होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अब गोसदन कमेटी के सदस्यों ने आम जनता, व्यापारी वर्ग तथा अन्य दानी सज्जनों से आग्रह किया है कि गोसदन को सुचारू चलाने के लिए सभी सहयोग करें, जिससे कि गोसदन में रखे गए इन बेजुबान बेसहारा पशुओं की भोजन व्यवस्था के लिए हरा चारा तथा अन्य प्रबंध किए जा सकें। कमेटी के सदस्यों ने लोगों से गोसदन में रखे पशुओं के हरा चारा या चारे के लिए धन का दान देने का आग्रह किया है।