ग्रामीण सड़कों के लिए 112 करोड़

By: Mar 4th, 2018 12:15 am

पीएमजीएसवाई के तहत केंद्र ने दी किस्त, 190 प्रोजेक्टों पर चल रहा काम

शिमला— केंद्र ने हिमाचल को सड़कों के लिए 112 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। यह राशि पीएमजीएसवाई के तहत साल 2016-17 बैच-एक की सड़कों के लिए जारी की गई है। इसके तहत कुल मिलाकर हिमाचल को 575.53 करोड़ रुपए केंद्र द्वारा अपने हिस्से की जारी की जानी है। इस राशि के साथ ही केंद्र हिमाचल को इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक इस 312 करोड़ रुपए की राशि जारी कर चुका है। केंद्र की ओर से जारी यह राशि हिमाचल प्रदेश ग्राम सड़क डिवेलपमेंट एजेंसी के बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी अपने हिस्से की दस फीसदी की राशि एजेंसी के खाते में जमा करवाई जाएगी। पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़कों की कुल लागत का नब्बे फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। हिमाचल में पीएमजीएसवाई के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 के बैच-एक में 190 परियोजनाओं का काम किया जा रहा है। इसके तहत 163 सड़कें और 27 पुलों का काम किया जा रहा है, वहीं 163 सड़कों में से 38 नई सड़कें बनाई जा रही हैं, जबकि 125 पुरानी सड़कों को अपग्रेड किया जा रहा है। इस पूरे बैच के तहत 1165.815 किलोमीटर लंबी सड़कों और 870 मीटर लंबे पुलों का निर्माण किया जाना है। पीएमजीएसवाई बैच-एक को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नौ मई, 2016 को मंजूर किया गया था, जिसके तहत हिमाचल को कुल 575.53 करोड़ रुपए की राशि केंद्र द्वारा प्रदान की जानी है। प्रोजेक्ट के तहत बीते साल केंद्रीय मंत्रालय की ओर से हिमाचल को 200 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी अधिकांश राशि को खर्च कर लिया गया है, इसके बाद ही केंद्रीय मंत्रालय द्वारा 112.315 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इसके बाद अब इस प्रोजेक्ट की 263.215 करोड़ रुपए बकाया है। बता दें कि पहले केंद्र सरकार सड़कों के प्रोजेक्ट की पूरी राशि प्रदान करती थी, लेकिन यह राशि खर्च किए बिना ही रह जाती थी। इसके चलते अब केंद्र की ओर से राशि किस्तों में दी जा रही है। इसमें पहली किस्त खर्च करने पर ही दूसरी किस्त जारी की जाती है।

14 हजार किलोमीटर पर काम पूरा

हिमाचल को अब तक 18 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों को मंजूर किया जा चुका है। इनमें से करीब 14 हजार किलोमीटर सड़कों को पूरा किया जा चुका है, जबकि बाकी पर काम चला हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App