चक्की खड्ड में युवक का मर्डर

खनन करते ट्रैक्टर ड्राइवर-माफिया में झगड़ा, सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट

डमटाल—डमटाल की चक्की खड्ड में अंधेरे में पंजाब के नंगल भूर में खनन करते हुए एक टै्रक्टर चालक की हत्या कर शव मौके पर छोड़ खनन माफिया मौके से फरार हो गया। डमटाल में छन्नी बेली गांव की पिछली तरफ चक्की खड्ड में सरकारी भूमि पर गांव छन्नी का ही रहने वाला व्यक्ति, जो कि जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टर ट्रालियों से रात को अवैध खनन कर पंजाब में माल की ढुलाई करता था, जिसमें नंगल भूर के स्टोन क्रशर की जेसीबी मशीनें और टिप्पर निरंतर अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे। रोज की तरह डमटाल वासी राहुल (24), जो कि छन्नी बेली के रहने वाले व्यक्ति के पास बतौर ट्रैक्टर चालक था, जो कि रात को चक्की खड्ड में अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे, जहां नंगल भूर में स्थित स्टोन क्रशर की जेसीबी मशीनें और अन्य वाहन माल की ढुलाई कर रहे थे, कि खनन माफिया में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और राहुल के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया और शव मौके पर ही फेंक खनन माफिया सबूत मिटाने के प्रयास कर मौके से फरार हो गया। छन्नी बेली वासी स्थित भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रैक्टर चालक की दुर्घटना में मौत हो गई है, जिस पर डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी कुलदीप कुमार पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को इंदौरा के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर नूरपुर के डीएसपी नवदीप सिंह डमटाल पहुंचे और रात को काम कर रहे मजदूरों और अन्य वाहनों के चालकों को पुलिस चौकी लाया गया है, वही पुलिस ने धर्मशाला से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया, जिसमें डा. राकेश जम्वाल और राम सिंह की टीम ने घटनास्थल और जब्त किए गए वाहनों की बारीकी से जांच-पड़ताल की। सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में पुलिस जांच कर रही है। अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

पूछताछ जारी

नूरपुर के डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि रात को चक्की खड्ड में खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने मौके पर मौजूद वाहन चालकों को पुलिस चौकी बुलाकर कड़ी पूछताछ की गई, जिस दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य ट्रैक्टर चालक मुन्नु पुत्र सेवा सिंह वासी भूर पंजाब के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत थाना इंदौरा में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।