चट्टान खिसकी, बसें फंसी

पुरवनी झूला में लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

रिकागंपिओ    – जिला में बुधवार को हुई बर्फबारी व बारिश के चलते कई संपर्क  मार्गों पर गुरुवार को भी वाहनों की आवाजाही ठप रही। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने व उच्च मार्ग-पांच पर पुरवनी झूला के पास चट्टानें खिसकने से निगम की बसें नेंसग, सागंला व पुरवनी झूला के पास फंसी रहीं। इसी तरह उच्च मार्ग-पांच पर टापरी के समीप गर्म पानी, पांगी नाला के समीप व नेंसग पुल के पास भारी ल्हासा व चट्टानें गिरने से उच्च मार्ग बंद हुआ, जिसे गुरुवार करीब अढ़ाई बजे बहाल कर दिया गया। निगम रिकांगपिओ के प्रबंधक प्रेम कश्यप ने कहा कि नेसंग व सागंला मे बसें फंसी हैं। उच्च मार्ग-पांच पर पुरवनी झूला के पास मार्ग अवरुद्ध होने से दो बसें फंसी थीं, जिसे गुरुवार को मार्ग बहाली के बाद निकाला गया। उन्होंने कहा कि बुधवार को सागंला, ठोपन, ठंगी, लंबर, बारंग, कल्पा व रोघी सहित पूह उपमंडल के कुछ गांवों में बर्फबारी अधिक होने से बसें नहीं चलाई गईं। उधर, सीमा सड़क संगठन के कमांडिग अधिकारी डीके राघव ने कहा कि बर्फबारी व बारिश के कारण पवारी से पूह की ओर उच्च मार्ग-पांच पर करीब पांच स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध था, जिसे गुरुवार को बहाल कर दिया गया है।