चार्जशीट पर जल्दबाजी में नहीं सरकार

By: Mar 5th, 2018 12:20 am

समय आने पर होगी कार्रवाई, भाजपा सरकार के पास भी आया अदानी का मामला

शिमला – विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो चार्जशीट दी थी, उस पर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं है। इस चार्जशीट पर समय आने पर कार्रवाई होगी, फिलहाल  इस पर मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ कह दिया है कि भाजपा द्वारा बनाई गई चार्जशीट पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी सरकार किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि चार्जशीट राज्यपाल को सौंपी गई थी और यह सरकार के पास भी है। क्योंकि कांग्रेस सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिनकी जांच की जानी जरूरी है। बता दें कि धीरे-धीरे सरकार पुरानी परतें खोलने लग गई है और हाल ही में कैबिनेट की बैठक में पुराने दो मामलों पर विजिलेंस से जांच का फैसला भी लिया गया है। चार्जशीट में भी तत्कालीन सरकार के करीब सभी मंत्रियों पर आरोप थे और विभागों के माध्यम से ही इसकी जांच भी होगी। अंदरखाते इसका काम शुरू हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री अभी इस पर कुछ भी ज्यादा नहीं कहना चाहते। उन्होंने कहा कि चार्जशीट पर समय पर कार्रवाई होगी। उधर, धूमल सरकार और फिर वीरभद्र सरकार के दौरान छाए रहे अदानी के 280 करोड़ रुपए के मामले में फिर से नया मोड़ आया है। यह मामला अब जयराम सरकार के सामने भी आ गया है, हालांकि मुख्यमंत्री ने इससे इनकार करते हुए कहा कि अभी इस मामले पर नजर नहीं दौड़ाई गई है, परंतु बताया जाता है कि अदानी ने अब वर्तमान सरकार पर भी दबाव बनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। जंगी-थोपन-पोवारी प्रोजेक्ट में ब्रेकल को ये राशि अदानी द्वारा दी गई थी, जिसे अपफ्रंट प्रीमियम के रूप में सरकार को जमा करवाया गया था, मगर यह राशि ब्रेकल ने दी थी, न कि अदानी ने। ऐसे में अदानी इस राशि को सरकार से मांग रहा है, जबकि सीधे रूप से वह इसमें शामिल ही नहीं था। इस मामले पर पूर्व सरकार भी कैबिनेट में फैसला लेते-लेते रह गई और अब जयराम सरकार के सामने भी यह मामला आ खड़ा हुआ है।

कानूनी पहलू देखेंगे

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि हमारी सरकार जो भी निर्णय लेगी, वह कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर लेगी। नियमों को देखकर ही फैसला होगा, लेकिन अभी तक इस मामले पर नजर नहीं मारी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App