चार दर्जन गांवों को पानी जल्द

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या का अब स्थायी समाधान होने वाला है। पहाड़ी क्षेत्र की पांच पंचायतों के करीब चार दर्जन गांवों के हजारों ग्रामीणों को योजना का सीधा मिलने वाला है। 4.46 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना रामशहर एवं गांव समूह कंपलिशन पर है और मई माह तक विभाग ने इससे पानी वितरित करने का लक्ष्य रखा है, जिससे ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का पूरी तरह से निवारण होगा। एनआरडीडब्ल्यूपी से स्वीकृत हुई इस योजना के प्लासड़ा में दो ट्यूबवेल स्थापित हो चुके है और पंप हाउस तैयार हो गया, जबकि राइजिंग मेन बिछ चुकी है, वहीं मशीनरी की फिटिंग का कार्य शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए तैयार की गई कई योजनाओं को तैयार किया है, जिसमें से कई योजनाओं को नाबार्ड और कई योजनाओं को एनआरडीडब्ल्यूपी से मिली मंजूरी मिली है। इन्हीं योजनाओं में उठाऊ पेयजल योजना रामशहर एवं गांव समूह है, जिसे विभाग ने मंजूरी मिलने के बाद इसका कार्य युद्धस्तर पर किया और करीब करीब इसका काम पूर्ण होने वाला है। इस पेयजल योजना से पहाड़ी क्षेत्र की पंचायतों रामशहर, बायला, छियाछी, मटूली व बेहड़ी के करीब 50 गांवों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। बताया जाता है कि इस योजना की प्रोपोजल बहुत पुरानी थी और लोगों ने क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए कई बार मांग की थी और विभाग द्वारा इस योजना को तैयार करके मंजूरी के लिए भेजा और अब यह योजना तैयार होने वाली है, जिससे ग्रामीणों की चिरलंबित मांग पूर्ण होने वाली है। गौर रहे कि गर्मियों के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में प्राकृतिक जलस्रोत सूख जाते हैं और वॉटर लेबल गिर जाता है, जिससे लोगों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच जाती है और पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है। क्षेत्र की पेयजल समस्या का मुद्दा पंचायतों, बीडीसी, जिला परिषदों की बैठकों में बार बार उठता रहा है। इसी को देखते हुए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ उपमंडल ने इस योजना को अमलीजामा पहनाया है, ताकि इस पेयजल योजना के तहत आने वाले हजारों बाशिंदों को हर मौसम में 12 महीनों में पेयजल आपूर्ति मुहैया होती रहे। आईपीएच रामशहर के एसडीओ पुनीत शर्मा ने कहा कि इस पेयजल योजना की राइजिंग मेन बिछ चुकी है और मशीनरी की फिटिंग का कार्य चला हुआ है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ उपमंडल के एक्सईएन विजय ढटवालिया ने कहा कि एनआरडीडब्ल्यूपी से 4.46 करोड़ की स्वीकृत हुई इस योजना के प्लासड़ा में दो टयूबवैल स्थापित हो चुके है और पंप हाऊस तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि योजना का कार्य अंतिम चरण में है और मई माह तक इससे जलापूर्ति कर दी जाएगी।