चिंतपूर्णी कालेज में नवाजे मेधावी

 चिंतपूर्णी —गवर्नमेंट डिग्री कालेज चिंतपूर्णी में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।। इसमें विधायक बलबीर चौधरी में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की इससे पहले विद्यालय के स्टाफ  व बच्चो ने विधायक का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कालेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रिंसीपल आरके संदल ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि बलबीर चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को विशेष सुविधाओं का प्रावधान किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में आम व्यक्तियों के हितों का ख्याल रखा गया है। बलबीर चौधरी ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि पढ़ाई पर खास ध्यान देकर देश का अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि डिग्री कालेज चिंतपूर्णी के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभल प्रयास सरकार द्वारा किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। बलबीर चौधरी ने कालेज की लाइब्रेरी के लिए एक लाख रुपए व 50 हजार रुपए कालेज में शौचालय के लिए व 11 हजार रुपए छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहित के रूप में देने की घोषणा की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शाम मिन्हास, उपाध्यक्ष केवल कुमार, संजीव शर्मा, सुशील शर्मा, केवल कृष्ण, निरंजन कालिया, सतीश कालिया, विनोद कुमार, होशियार सिंहए, रोशन डढवाल, भोला सिंह, कंचन ठाकुर, संजीव रत्न कार्यक्रम में उपस्थित हुए।