चिंतपूर्णी में रोड सेफ्टी पर सजी कार्यशाला

चिंतपूर्णी —चिंतपूर्णी के यात्री निवास में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक थाना प्रभारी जगबीर सिंह की अध्यक्षता में की गई। इसमें क्लब के सदस्यों व टैक्सी चालकों ने हिस्सा लिया। बैठक में बोलते हुए थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों के सुझाव लिए। जगबीर सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है ट्रिप्पल राइडिंग करने वाले दोपहिया वाहन चालकों से सख्ती से निपटा जा रहा है। इसके अलावा जो नाबालिग दोपहिया वाहन चला रहे हैं उनके अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों के हाथों वाहन न सौंपे। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार पाबंदी के बावजूद पोलिथीन का इस्तेमाल कर रहे हैं वे इनका इस्तेमाल बंद कर दंे नहीं तो पुलिस द्वारा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने को लेकर कहा कि इसमें स्थानीय लोगों होटल मालिकों व टैक्सी चालकों का सहयोग आवश्यक है। अगर कोई गाड़ी सड़क पर पार्क की हुई पाई गई तो उसका एक हजार रुपए का चालान किया जाएगा।  बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि दो या तीन टैक्सियां बैरियर से आगे रूटीन में खड़ी रहेगी और होटल जय मां तक सवारी उतारेगी साथ ही भीड़ व लाइन वाले दिन ये गाडि़यां सिर्फ  होटल संतोष तक जाएगी। इन्होंने कहा कि श्रदालुओं से टैक्सी चालक 100 रुपए से ज्यादा किराया नहीं वसूलेंगे और लिफ्ट वाली साइड दुकानों के आगे कोई गाड़ी खड़ी नहीं होगी।  इससे ट्रैफिक व्यवस्था खराब न हो और साथ मंे भरवाईं चौक पर यलो लाइन लगाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर टै्रफिक इंचार्ज कुलविंदर, पूर्व ट्रस्टी विनोद कालिया, मुलख राज कालिया सहित अन्य उपस्थित थे।