चुनाव करवाने को पर्यवेक्षक तैनात

प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक में सौंपी जिम्मेदारी

हमीरपुर  – प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक जिला संयोजक सुमन बन्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। इसमें खंड स्तर और जिला स्तर तक के लगभग 20 नेताओं ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की फीडबैक प्रस्तुत की। सभी सदस्यों ने सदस्यता अभियान को कुछ और समय तक चलाने की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा। खंड स्तर के चुनाव दो से दस अप्रैल तक संपन्न किए जाएंगे। जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हमीरपुर के संयोजक सुमन बन्याल ने बताया कि इसमें पर्यवेक्षकों की नियुक्ति व तिथियों की घोषणा की गई है। इसमें दो अप्रैल को भोरंज खंड का चुनाव करवाया जाएगा। इसमें जिला पर्यवेक्षक मनजीत पठानिया व राकेश कुमार होंगे। तीन अप्रैल को टौणीदेवी खंड का चुनाव करवाया जाएगा। इसमें जिला पर्यवेक्षक विपिन शर्मा व  प्रवीण शर्मा होंगे। चार अप्रैल को सुजानपुर खंड का चुनाव करवाया जाएगा। इसमें जिला पर्यवेक्षक देशराज शर्मा व संतोष शर्मा होंगे। पांच अप्रैल को बड़सर खंड का चुनाव करवाया जाएगा। इसमें जिला पर्यवेक्षक रमेश धीमान व कश्मीर सिंह ठाकुर होंगे। छह अप्रैल को बिझड़ी खंड का चुनाव करवाया जाएगा। इसमें जिला पर्यवेक्षक मनोज शर्मा व गरीब दास होंगे। सात अप्रैल को नादौन खंड का चुनाव करवाया जाएगा। इसमें जिला पर्यवेक्षक रवि पठानिया व कमलजीत सिंह होंगे। दस अप्रैल को शहरी इकाई हमीरपुर का चुनाव करवाया जाएगा। इसमें जिला पर्यवेक्षक राकेश पठानिया व ओपी शर्मा होंगे। समस्त पर्यवेक्षक अपनी-अपनी इकाइयों का चुनाव संपन्न करवाने के उपरांत 11 अप्रैल को जिला चुनाव समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, उसकेअनुसार उसी दिन जिला स्तरीय चुनावों की घोषणा की जाएगी।