चोर ने छीनी कान की वाली

लोगों ने किया पीछा, भागने में  रहा सफल

नादौन  – उपमंडल के सेरा गांव की सुमन कुमारी पत्नी अजेश्वर सिंह के कान की वाली को चोर छीनकर भाग गया। लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। घटना की क्षेत्र में खासी चर्चा है। समाजसेवी होशियार सिंह पराशर ने बताया कि सुमन कुमारी अपनी खुराटी से लकडि़यां लेकर आ रही थी कि जब वह घर से करीब 150 मीटर की दूरी रास्ते से आ रही थी, तो पीछे से आ रहे एक युवक ने उसके दाएं कान की वाली छीन ली। सुमन के पीछे थोड़ी दूरी पर अन्य गांववासी भी लकडि़यां लेकर आ रहे थे। शोर सुनकर अन्य गांववासियों ने चोर का पीछा किया। पखरोल गांव के पास जब वह घिरता दिखा, तो उसने एक महिला को पत्थर मारा, जिससे उसकी टांग पर गहरी चोट आई है। लोगों का काफी पीछा करने के बावजूद आरोपी भागने में सफल रहा। सुमन कुमारी ने बताया कि आरोपी चोर बाहरी प्रदेश का लगता है पतला व दाड़ी वाला था। वह चलते-चलते कान की वाली के लिए झपटा और वाली छीन कर ले गया। एसएचओ सतीश शर्मा का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि किसी को इस तरह के व्यक्ति की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।