छात्रों और किसानों ने देखा कृषि उन्नति मेले का लाइव वेब प्रसारण

 नौणी –  डा. वाईएस परमार औद्यानीकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशालय ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कृषि उन्नति मेले के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव वेब-प्रसारण का आयोजन किया। प्रधानमंत्री ने आईसीएआर-आईएआरआई, नई दिल्ली के परिसर में कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) के द्वि-वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया और 25 नए केवीके के आधारशिला रखी। वैज्ञानिकों, छात्रों, संकाय और कर्मचारियों सहित 1000 से अधिक लोगों ने विश्वविद्यालय के एलएस नेगी ऑडिटोरियम में लाइव वेब-प्रसारण देखा। सोलन, बिलासपुर, ऊना और कांगड़ा जिलों के लगभग 100 किसानों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विस्तार शिक्षा निदेशक डा. विजय सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने भारत में केवीके, जिनकी संख्या अब 706 तक पहुंच गई है, के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने केवीके को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की, विशेष रूप से किसानों के ज्ञान प्रसार के उद्देश्य के लिए। उन्होंने 2017-18 के दौरान किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए नौणी विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। डा. ठाकुर ने विस्तार शिक्षा गतिविधियों में शामिल वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की। संयुक्त निदेशक (संचार) डा. राजकुमार ठाकुर ने कार्यक्रम का समन्वय किया।