जंजैहली में सरकार के खिलाफ रैली

By: Mar 7th, 2018 12:10 am

 थुनाग —जंजैहली में एसडीएम कार्यालय को लेकर चल रहा आंदोलन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।  मंगलवार को जंजैहली में संघर्ष समिति के बैनर तले एक रैली का आयोजन किया गया, जिसका नाम महा रैली रखा गया। जंजैहली में  बस स्टैंड से रैली निकाली और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जंजैहली पंचायत घर के पास प्रदर्शनकारियों ने सीएम का पुतला भी जलाया। इसके बाद जंजैहली बाजार में संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रेड्डी, जगदीश रेड्डी, जयबंती शर्मा, कांग्रेस के पूर्व मिल्कफेड के अध्यक्ष चेतराम ठाकुर और माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने लोगों को संबोधित किया। माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने कहा कि जंजैहली का संघर्ष आम जनता का संघर्ष है, इसलिए इसमें आना पड़ा। उन्होंने कहा कि सीएम को जंजैहली एसडीएम को बहाल करना चाहिए।  कांग्रेस मंडलाध्यक्ष जगदीश रेड्डी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि जंजैहली में जो आंदोलन चल रहा है, उसमें मुट्ठी भर लोग हैं।  उन्होंने कहा कि उसमें जंजैहली की समस्त जनता है। इन नेताओं ने कहा कि जब तक जंजैहली एसडीएम बहाल नहीं किया जाता तब तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा।  इस दौरान कुशाल भारद्वाज ने कहा कि सात मार्च को हिमाचल प्रदेश के हर जिले के उपमंडल से एसडीएम को मांगों को लेकर ज्ञापन भेज देंगे।

बंद करनी पड़ी दुकानें

मंगलवार को जंजैहली में धरना-प्रदर्शन के बीच जिन दुकानदारों ने दुकानें खोली थीं, उन्हें अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं।  व्यापार मंडल के लोगों व अन्य प्रदर्शनकारियों ने उन दुकानदारों से दुकानें बंद करने को और उनके साथ आने को कहा, जिन दुकानदारों ने दुकानें खोली थीं, उन्हें मजबूरन दुकानें बंद करनी पड़ीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App