जनरल के छात्रों को नहीं मिलेंगी फ्री किताबें

 पालमपुर —हर साल की तरह इस बार भी प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी सिलेब्स की किताबें मुफ्त दी जा रही हैं, परंतु इस बार नौवीं व दसवीं के सामान्य वर्ग के बच्चे किताबों से वंचित रह जाएंगे।  इस बार भी यह किताबें सिर्फ  आरक्षित वर्ग के बच्चों को ही मिलेंगी। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ पंचरुखी , पालमपुर, भवारना व लंबागांव ब्लॉकों के पदाधिकारियों ने इसका कड़ा विरोध किया है। पंचरुखी ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि सामान्य वर्ग के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, तो उन्हें भी बाकी बच्चों की तरह मुफ्त किताबें मिलनी चाहिए।  हर साल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हजारों बच्चे किताबों से वंचित रह जाते हैं,  क्योंकि यह सामान्य वर्ग के परिवारों के बच्चे हैं । प्रवीण ने कहा कि अगर यह सामान्य वर्ग के बच्चे हैं, तो इसमें इनका क्या कसूर। अध्यापक संघ ने कहा है कि  किताबों से वंचित रहने वाले बच्चों को दुकानों में भी किताबें नहीं मिल पातीं और उन्हें मजबूरन पुरानी किताबों से पढ़ाई करनी पड़ती हैं, जो कि ऐसे बच्चों के साथ अन्याय है। दूसरी तरफ  पालमपुर ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार चंद, महासचिव ओम प्रकाश, प्रेस सचिव करण ठाकुर, पंचरुखी ब्लॉक उपप्रधान पुनीत शर्मा, महासचिव अजय कलोत्रा, भवारना ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार, लंबागांव ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत व्यास ने कहा कि इभेदभाव की नीति को खत्म करना चाहिए।