जन-जन तक पहुंचाएं केंद्र सरकार की योजनाएं

 नाहन —केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए कई विकासोन्मुख योजनाएं शुरू की हैं, ताकि देश का किसान आर्थिक रूप से स्मृद्ध हो जाए। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में भारतीय युवा मोर्चा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आमदन दोगुनी हो जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 22 हजार हाट मार्केट शुरू की है। इन हाटों में किसान अपने प्रोडक्ट डायरेक्ट बेच सकता है। वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार द्वारा खोले गए 22 हजार हाट मार्केट के लिए दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सम्मेलन में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने केसीसी के लिए बैंकों को 8.5 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा है, ताकि जो भी कृषक किसान क्रेडिट कार्ड बनाना चाहे तो उसे बजट आड़े न आए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले से दोगुना कर दिया है। अब कृषकों को लागत का डेढ़ गुणा मुआवजा दिया जाएगा। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की 10 करोड़ परिवारों के लिए हाल ही में स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को गंभीर बीमारियों पर पांच लाख तक का बीमा का प्रावधान केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। इस अवसर पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा तीन माह के कार्यकाल में कई ऐसी योजनाएं आरंभ की हैं जिसका प्रदेश की जनता को काफी लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने सत्ता संभालते ही बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन जो 80 वर्ष के बाद दी जाती थी उसकी आयु घटाकर 70 वर्ष कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पूरी तरह कृषि पर आधारित बजट है। इससे प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजयुमो के विषय ठाकुर, दिनेश ठाकुर, साकेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार व रघुवीर आदि उपस्थित थे।