जवान को नम आंखों से विदाई

By: Mar 7th, 2018 12:20 am

ऊना में बीएसएफ जवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

ऊना— छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ऊना मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर ग्रीन ऐवन्यू कालोनी से संबंधित बीएसएफ के जवान बलदेव शर्मा (44) की मौत हो गई। बलदेव शर्मा डिप्टी कमांडेंट के पद पर छत्तीसगढ़ में तैनात थे। मौत का कारण अज्ञात बीमारी बताई जा रही है। मंगलवार सुबह डिप्टी कमांडेंट बलदेव शर्मा की पार्थिव देह उनके घर पहुंची, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर रही। तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह को देखते ही  लोगों की आंखे नम हो गई। वहीं, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। दोनों बेटियों ने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान बीएसएफ के जवानों और स्थानीय पुलिस कर्मियों ने सलामी ली। अंतिम संस्कार में प्रशासिनक अधिकारी के साथ ही अन्य लोगों ने भाग लिया। सैकड़ों लोगों ने बलदेव शर्मा को नम आंखों से विदाई दी। उधर, अचानक हुए इस हादसे से परिजनों का बुरा हाल है। बलदेव शर्मा की बड़ी बेटी 11वीं कक्षा और दूसरी बेटी पांचवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही है।  अतिरिक्त उपायुक्त ऊना विनय मोदी, डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा के अलावा बीएसएफ के अधिकारी और जवान भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App