जीएसटी में वर्ल्ड बैंक को भी दिखा खोट

नई दिल्ली— भारत के टैक्स सिस्टम के सरलीकरण के लिए लाए गए जीएसटी को वर्ल्ड बैंक ने दुनिया का सबसे जटिल टैक्स कानून माना है। यही नहीं वर्ल्ड बैंक ने कहा कि जीएसटी रेट दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा है। वर्ल्ड बैंक की इंडिया डिवेलपमेंट अपडेट के मुताबिक भारत समेत विश्व के पांच देशों में ही चार या चार से अधिक टैक्स रेट्स हैं। अधिकतर देशों में एक या दो टैक्स रेट्स ही हैं। बता दें कि आजाद भारत का सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना गया जीएसटी पहली जुलाई, 2017 से लागू हुआ था। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत का टैक्स रिफॉर्म सबसे जटिल है। चार या चार से अधिक टैक्स रेट्स वाले देश इटली, लग्जमबर्ग, पाकिस्तान और घाना हैं। वर्ल्ड बैंक ने जिन 115 देशों का विश्लेषण किया, उसमें भारत का सबसे अधिक टैक्स स्लैब 28 प्रतिशत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के 49 देशों में जीएसटी का एक ही रेट है, जबकि 28 देश ऐसे हैं जहां जीएसटी के दो रेट्स हैं। भारत के जीएसटी में 0, 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के पांच टैक्स स्लैब्स हैं।