ज्वालामुखी में पंजाबी आपे से बाहर

 ज्वालामुखी —ज्वालामुखी में बस स्टैंड के पास एक निजी पार्किंग में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चंडीगढ़ से आए युवकों ने पार्किंग पर काम करने वाले युवक को गले से पकड़ कर गाड़ी चोरी होने को कहने लगे। युवकों ने कहा कि हमारे पास पार्किंग की पर्ची भी है और जल्दी  गाड़़ी को ढूंढो वरना पुलिस थाने चलो।  कार पार्किंग में तैनात कर्मचारी महेंद्र ने कहा कि उनके साथी चुपचाप गाड़ी पार्किंग से बाहर ले गए थे और बाकी के साथी उसके साथ मारपीट पर उतर आए।  गाड़ी की पर्ची व चाबी दिखाकर रौब झाड़ने लगे कि गाड़ी चोरी हो गई है । कुछ स्थानीय युवकों ने पहुंच कर पूछताछ की और गाड़ी का नंबर आदि पूछा और उन्होंने अपनी गाडि़यां दौड़ाईं तो यात्रियों की गाड़ी नादौन रोड पर खड़ी थी । उन यात्रियों के ही कुछ साथी उसे पार्किंग से बाहर निकाल कर ले गए थे। जब स्थानीय लोगों को यात्रियों की इस हरकत का पता चला तो उन्होंने पार्किंग कर्मचारी को गले से पकड़ने वाले युवकों की खूब  धुनाई की और चेतावनी देकर माफी मांगने पर छोड़ा।