टाइम पर शुरू नहीं हुई ठेकों की नीलामी

 

ऊना —आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा शराब के ठेकों को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया निर्धारित समय पर सिरे नहीं चढ़ पाई। हालांकि आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से 17 मार्च को यह प्रक्रिया अपनाई गई। बाकायदा सुबह नौ बजे का समय प्रक्रिया के लिए निर्धारित किया गया था। यह प्रक्रिया शाम करीब पांच बजे शुरू हो पाई। ऊना के टाउन हाल में शराब के ठेकों के आबंटन को लेकर प्रक्रिया अपनाई गई। इस बार शराब के ठेकों के आबंटन के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया जाना निर्धारित था। इसके चलते निर्धारित समय पर टाउन हाल में शराब के ठेकों लेने वाले ठेकेदारों की भीड़ भी उमड़ना शुरू हो गई थी, लेकिन दोपहर तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। इसके चलते शराब का कारोबार करने की इच्छा लिए यहां पर पहुंचे ठेकेदार भी परेशान दिखे। वहीं, इधर-उधर घुमते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे के करीब यह प्रक्रिया शुरू पाई। उल्लेखनीय है कि ऊना जिला के तहत 79 शराब के यूनिट का आबंटन शनिवार को होना था। इसके चलते जिला भर के शराब के ठेकेदार टाउन हाल में पहुंचे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक ऊना के टाउन हाल में शराब के ठेकों की आबंटन प्रक्रिया चल रही थी। बता दें कि अतिरिक्त उपायुक्त कृतिका कुलहरी भी मौका पर पहुंची थी। वहीं, कुछ एक शराब के ठेकों का लॉटरी के माध्यम से आबंटन कर दिया गया। उधर, इस बारे में सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त यूएस राणा ने कहा कि शराब के ठेकों के आबंटन से पहले कुछ औपचारिकताएं एप्लीकेशन से संबधित पूरी करनी पड़ती है। इसके चलते इस तरह की समस्या हुई।