टीबी के खिलाफ जगाया अलख

शाहपुरकंडी — जिला पठानकोट के सिविल सर्जन के आदेशों अनुसार रणजीत सागर बांध परियोजना के शाहपुरकंडी टाउनशिप के अस्पताल की ओर से एसएमओ अनीता प्रकाश की अगवाई में शाहपुरकंडी टाउनशिप के अस्पताल में एक सेमिनार कर विश्व टीबी दिवस मनाया गया। सेमिनार में जिला टीकाकरण अफसर डा. किरण विशेष रूप से उपस्थित हुए। सेमिनार में उपस्थित लोगों को टीबी रोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डा. किरण ने बताया कि जिला पठानकोट की ओर से 15 साल के कम आयु वाले बच्चों का टीकाकरण होगा। इस मौके पर एसएमओ डा. अनीता प्रकाश, नोडल अफसर डा. जेपी भटी ने अपनी टीम के साथ गांव तरेहटी, अदियाल, छन्नी और क्षेत्र की झुग्गी झोंपडि़यों में जाकर लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया तथा इस रोग की जानकारी और उसके बचाव संबंधी पर्चे बांटे गए। इस मौके पर डा. अनीता प्रकाश, डा. जेपी भटी, डा. सुशील भगत, डा. डीएन चौधरी, डा. गितिका शारदा, गोपाल शर्मा और स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।