टैक्सटाइल उद्योग का काटा कनेक्शन

बीबीएन —औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत  चौंकीवाला स्थित टैक्सटाइल उद्योग पर बिजली बोर्ड ने बड़ी कारवाई करते हुए  बिजली का कनेक्शन काट दिया। उद्योग पर ये कार्रवाई पिछले दो महीने का बिजली का बिल जमा न करने की सूरत में की गई है। । बिजली बोर्ड ने उद्योग प्रबंधन को बिल जमा करवाने के लिए पंद्रह दिन का समय दिया था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी उद्योग प्रबंधन ने बिल का भुगतान नहीं किया। जिस पर बिजली बोर्ड ने उद्योग का कनेक्शन काट दिया है। टैक्सटाइल उद्योग का जनवरी माह का दो करोड़ 61 लाख रुपए का बिल था। नोटिस देने के पंद्रह दिन बाद भी कंपनी ने बिल का भुगतान नहीं किया जिससे बोर्ड को मजबूरन कनेक्शन काटना पड़ा। यही नहीं उद्योग पर फरवरी माह का भी दो करोड़ 46 लाख रुपए का बिल पेंडिंग है। उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता बाबूराज ने कहा कि धागा उद्योग पर जनवरी माह का दो करोड़ 61 लाख ओर फरवरी माह का दो करोड़ 46 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है। अतिरिक्त समय निकल जाने के बाद भी कंपनी ने बिल का भुगतान नहीं किया जिससे बोर्ड को कनेक्शन काटना पड़ा।