ठियोग में सुलगा दोमंजिला मकान

ठियोग— ठियोग के साथ संधू पंचायत के भलेच गांव में गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे दोमंजिला मकान में आग लग गई। इस घटना में करीब 25 से 30 लाख का नुकसान हुआ है। मकान में दो परिवार रहते थे और जिस समय आग लगी सभी घर पर ही थे, लेकिन घरवालों को यही पता नहीं चल पाया कि मकान में आग कैसे लगी और देखते ही देखते पूरा मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस दोमंजिला मकान के दस कमरे सहित दो हॉल मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार ठियोग नारायण सिंह वर्मा मौके पर पहुंचे हुए थे, जिन्होंने फौरी राहत के रूप में प्रभावित परिवारों को दस-दस हजार की राशी दी है। करीब साढ़े छह बजे भलेच गांव में रमेश व सुरेश, जो कि भाई-भाई हैं, दोनों इसी मकान में रहते थे। मकान में अचानक आग लग गई, जितनी देर में घरवाले कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरा मकान घेर लिया था, जिसके बाद कुछ ही देर में मकान पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया। दोमंजिला मकान में दस कमरे और दो हॉल थे, जबकि पूरा मकान लकड़ी, पत्थर से बना हुआ था। घरवालों का अंदेशा है कि शार्ट सर्किट के कारण मकान में आग लगी हो, लेकिन अभी तक मकान मालिक को यही समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार आग लगी कैसे, जिससे कि इस बात को भी स्वीकार नहीं किया जा सकता कि आग शार्ट सर्किट के कारण ही लगी हो। आग की इस घटना के बाद ठियोग से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। तहसीलदार ठियोग नारायण सिंह वर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को दस-दस हजार की फौरी राहत तथा तिरपाल व कंबल दिए गए हैं।

इलाके में हफ्ते में दूसरी घटना

एक सप्ताह के भीतर इस इलाके में आगजनी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले पिछले दिनों भराड़ा पंचायत के जबली गांव में भी 16 कमरों का मकान जल गया था, जिसमें सारा सामान राख हो गया था। साथ ही पानी की व्यवस्था न होने से भी आग पर काबू पाना लोगों के मुश्किल हो रहा है।