डलहौजी में 3.873 किलो चरस पकड़ी

पठानकोट एनएच के छाना मोड़ पर एसआईयू ने दो युवक दबोचे

बनीखेत, डलहौजी— जिला चंबा के डलहौजी में पठानकोट एनएच मार्ग पर पुलिस की एसआईयू सैल की टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीन किलो 873 ग्राम चरस की खेप सहित दो तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चरस तस्करों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। चरस तस्करों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं निपटाई जा रही है। पुलिस चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर तस्करों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल के प्रभारी एवं मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह की अगवाई में टीम ने पठानकोट एनएच मार्ग पर छाना मोड़ के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहे फारूख वास गांव पधरी पीओ सिद्धोठ और बशीर वास गांव छेत्री पुलिस टीम को देखकर घबराकर मौके से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम को दोनों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पीछा कर धर दबोचा। पुलिस ने फारूख व बशीर की शक के आधार पर तलाशी ली तो उनके  कब्जे से तीन किलो 873 ग्राम चरस की खेप बरामद की। दोनों  के खिलाफ चरस तस्करी के आरोप में डलहौजी थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने पठानकोट एनएच मार्ग पर छाना मोड के पास तीन किलो 873 ग्राम चरस सहित दो तस्करों के पकडे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि चरस माफिया की धरपकड के लिए आगामी दिनों में अभियान ओर तेज किया जाएगा।