डा. मनमोहन ने दरबार साहिब में माथा टेका

अमृतसर – पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने रविवार को श्रीदरबार साहिब में माथा टेका। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी गुरशरन कौर, भाई सुरजीत सिंह कोहली सहित अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद थे। डा. सिंह ने दरबार साहिब में कीर्तन का श्रवण किया। इस दौरान भाई राजदीप सिंह ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया तथा पताशों का प्रसाद दिया। श्रीहरिमंदर साहिब के सूचना केंद्र में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह स्यालका, सदस्य भाई राजिंदर सिंह मेहता, शिरोमणि समिति सचिव मनजीत सिंह बाठ, श्रीदरबार साहिब के प्रबंधक सुलक्खण सिंह भंगाली ने डा. सिंह और उनकी पत्नी को सिरोपा, लोई/शॉल, सच्चखंड श्रीहरिमंदर साहिब की तस्वीर और धार्मिक पुस्तकों का सैट देकर सम्मानित किया। डा. सिंह ने दरबार साहिब की आगंतुक पुस्तक में लिखा कि मेरे लिए यह कृपा वाली बात है कि मैं सच्चखंड श्रीहरिमंदर साहिब के दर्शन कर सका।