डूंगे नालूए गीत पर झूमे छात्र

By: Mar 7th, 2018 12:10 am

 कुल्लू —ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में महाराजा कोठी छात्र संगठन ने वार्षिक समारोह मनाया गया। इस समारोह में छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया। कुल्लवी और शिमला के लोक गीतों से कुल्लूवी, शिमला के गानों पर खूब थिरके। समारोह में कुल्लू के युवा कांग्रेस नेता इशान ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया और छात्रों को समारोह के आयोजन की बधाई दी। छात्र संगठन के प्रधान शुभम, उपप्रधान हर्षिता व महासचिव पुनीत ने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि का कुल्लवी परंपरा से स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। इस दौरान समारोह में शिमला से आए गायक विक्की ने विशेष रूप से उपस्थित रहे। विक्की ने डूंगे नालूए गाना गाकर छात्रों का मनोरंजन किया। वहीं, शिमला व कुल्लवी की पहाड़ी नाटी पर कलाकेंद्र झूम उठा। वहीं, छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि इशान ठाकुर ने कहा कि युवा अपना समय बेकार के कामों में न गवाएं और नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहे।

एसएफआई ने सौंपा ज्ञापन

बंजार — उपमंडल बंजार कालेज के एसएफआई छात्र संगठन ने कालेज की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन कालेज प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। इस मौके पर एसएफआई के सुरेंद्र कुमार, देसराज, यमुना देवी, डोलमा देवी, घनश्याम व विजय सहित भावना राणा सहित अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App