डेढ़ किलो चरस संग चार तस्कर गिरफ्तार

जोगिंद्रनगर—जिला मंडी में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में करीड़ डेढ़ किलो चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। तीनों मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में घर से चरस की बड़ी खेप बरामद की गई है। पहले मामले में जंजैहली लंबाथाच में नाकाबंदी के दौरान डूम चंद निवासी भडैची से 552 ग्राम चरस पकड़ी है। आरोपी शिल्हीबागी की तरफ से पैदल आ रहा था। इसे रोककर तलाशी ली गई, तो इसके कब्जे से चरस बरामद हुई। दूसरे मामले में सुनील कुमार प्रभारी एसआईयू की टीम ने बीरी सिंह निवासी सजौन कुन्नू के घर पर रेड की, तो बीरी सिंह के घर से 892 ग्राम चरस मिली। तीसरे मामले में स्थानीय पुलिस ने मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गलू के समीप एक नाके के दौरान 104 ग्राम चरस बरामद कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। गुरुवार शाम को स्थानीय पुलिस द्वारा हैड कांस्टेबल मनवीर के नेतृत्व में गलू के पास नाका लगा रखा था तथा गुम्मा की ओर से पैदल आ रहे दो युवक वहां पुलिस को देख वापस भागने लगे। पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लेने पर 104 ग्राम चरस बरामद की गई, जिस पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।