तीन को डीजीपी डिस्क अवार्ड

कुल्लू में 20 किलो चरस पकड़ने वाले पुलिस जवानों को महानिदेशक की शाबाशी 

कुल्लू— चरस की बड़ी खेप बरामद करने वाले कुल्लू पुलिस के तीन जवानों को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा। पुलिस महानिदेशक ने जवानों को शाबाशी देने के साथ इस इस अवार्ड देने का ऐलान किया है। इन पुलिस जवानों को अवार्ड से सम्मानित करने के लिए डायरेक्टर जनरल पुलिस हिमाचल प्रदेश सीता राम मरड़ी ने कुल्लू पुलिस को सूचना दी है। सूचना मिलने से एसपी कुल्लू सहित उनका पूरा स्टाफ खुश हो   है। बता दें कि चरस की खेप बरामद करने में कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम के इन्वेस्टिगेशन आफिसर हैड कांस्टेबल विजय सिंह, एचएचसी जोगिंद्र कुमार और कांस्टेबल नितिन कुमार का अहम भूमिका रही है। इन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।  बता दें कि शुक्रवार को एसआईयू टीम के इन्वेस्टिगेशन आफिसर विजय कुमार अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर सैंज की तरफ निकले थे। इन्हें गुप्त सूचना पर ही सैंज घाटी से ताल्लुक रखने वाले एक बडे़ तस्कर की सूचना मिली थी। टीम सूचना अनुसार घाटी के मझाण के बाह गांव  पहुंची और एक सुनियोजित तरीके से एक दुकान में दबिश दे डाली। दुकानदार सामान की सेटिंग कर रहा था। पुलिस ने दुकान की तलाशी और बोरी में 20 किलो चरस बरामद की और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। कुल्लू में चरस की बड़ी खेप पकड़ने की सूचना मिलते ही चरस माफियों में हड़कंप मचा गया है। चरस की बड़ी खेप के साथ दबोचे गए तस्कर की पहचान चुनी लाल निवासी मझाण के रूप में हुई है। शनिवार को  चरस की खेप के साथ दबोचे गए तस्कर को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी से और गहनता से जांच करने के लिए न्यायालय से अर्जी लगाई और न्यायालय से तस्कर को पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि चरस के इस बडे़ तस्कर को दबोचने में जिन एसआईयू टीम के जवानों ने सफलता हासिल की है, उन्हें डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।  बाकायदा पुलिस प्रशासन कुल्लू को सूचना पत्र मिला है। यह कुल्लू पुलिस के लिए बड़ी गौरव की

बात है।