ददाहू स्कूल में 223 ने दिया बारहवीं का पेपर

 ददाहू, श्रीरेणुकाजी —प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुई, जिसके तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू में भी परीक्षा केंद्र के तहत 223 रेगुलर छात्रों ने जमा दो कक्षा के प्रातःकालीन सत्र में परीक्षा दी, जबकि एसओएस के तहत 109 अभ्यर्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी। यहां प्रिंसीपल सुनील शर्मा के मुताबिक सीसीटीवी के माध्यम से पूरी तरह नजर रखी जा रही है। वहीं जिला सिरमौर में बोर्ड की परीक्षाओं के लिए उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुधाकर शर्मा के अनुसार 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार दो फ्लाइंग स्क्वायड टीम गठित की गई है। जिला के सभी 130 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला में दो फ्लाइंड स्क्वायड में प्रिंसीपल, टीजीटी, प्रवक्ता के साथ तीन-तीन कर्मचरियों की टीम गठित की गई है।