दरंग-धोरण-घनेटा को 12 करोड़ कापानी

 पालमपुर, सुलाह —दरंग, धोरण और घनेटा पंचायतों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और इन क्षेत्रों के लोगों को ट्यूबवेल का शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इसके अलावा दरंग-टांडा के लिए भी पेयजल योजना बनाने के लिए पौने दो करोड़ की योजना बनाई गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत धोरण में  चुनावों में प्राप्त जनसमर्थन के लिए आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए दी। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने धोरण में बाबा किरपा जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और यहां आयोजित भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। उन्होंने बाबा किरपा जी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख, कबीरपंथी बस्ती और सिपहिया बस्ती के सड़क निर्माण के लिए दो लाख, पंचायत के रुके हुए कार्यों के लिए को पूरा करने के लिए दो लाख तथा मंदिर कमेटी को 11000 देने की घोषणा की।   उन्होंने लोक निर्माण विभाग को दरंग खास से गडि़याड़ा सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने के आदेश दिए। दोल्टा सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है।  उन्होंने यहां 40 हजार  लीटर क्षमता का अतिरिक्त पानी का टैंक बनाने की भी घोषणा की। इससे पहले कार्यक्रम आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रुपए का ड्राफ्ट स्वास्थ्य मंत्री को भेंट किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने परौर छिंज मेले में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने आयोजकों को छिंज के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने परौर में जमीन उपलब्ध करवाने पर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए  30 लाख रुपए, मेला कमेटी को 41 हजार रुपए देने की घोषणा की।