दस किलो चरस के साथ तीन धरे

चंबा – चुराह उपमंडल के थल्ली संपर्क मार्ग पर पुलिस ने आठ किलो 570 ग्राम चरस समेत एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। चरस तस्कर को पुलिस रिमांड हेतु सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस तस्कर से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार नकरोड पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी हामिद मोहम्मद की अगुवाई में पुलिस ने भलेडा मोड के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा महेश वासी गांव चुटेरा तहसील चुराह पुलिस टीम को देखकर घबराकर मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए महेश का पीछा कर धर दबोचा। पुलिस ने महेश की शक के आधार पर तलाशी लेने दौरान कब्जे से आठ किलो 570 ग्राम चरस बरामद की। महेश के खिलाफ चरस तस्करी के आरोप में तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को भी पुलिस ने तीसा के जनवास गांव के जयराम को परिवहन निगम की बस से दो किलो 530 ग्राम चरस सहित दबोचा था। दो दिन के भीतर ही पुलिस ने 11 किलो चरस समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कप्तान डा. मोनिका ने तीसा के थल्ली संपर्क मार्ग पर आठ किलो 570 ग्राम चरस समेत एक तस्कर के पकड़े जाने की पुष्टि की है। चरस तस्कर को पुलिस रिमांड हेतु सोमवार को अदालत ले जाया जाएगा।